लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद बाजार में नरमी का रुख है। निफ्टी 15800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में दबाव ज्यादा है। निफ्टी में आज कॉल राइटर्स हावी हैं। 15800 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग हैं। वहीं 15600 पर पुट राइटर्स सहारा तलाश रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात की जाए तो राइटर्स के बीच अच्छी टक्कर है। 34000 की कॉल और 33600 की पुट में राइटिंग दिख रही है।