Get App

निफ्टी में आज कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी, जानें मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में शिवांगी सरडा के कमाई वाले ट्रेड

आज बैंक निफ्टी को प्राइवेट बैंकों से सहारा नहीं मिल रहा है बल्कि सरकारी बैंक से अच्छा सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 2:25 PM
निफ्टी में आज कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी, जानें मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में शिवांगी सरडा के कमाई वाले ट्रेड
शिवांगी सरडा ने कहा कि इंडिया विक्स कूल ऑफ नहीं होता तब तक बाजार की तेजी पर एक कैप दिखाई देगा

लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद बाजार में नरमी का रुख है। निफ्टी 15800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में दबाव ज्यादा है। निफ्टी में आज कॉल राइटर्स हावी हैं। 15800 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग हैं। वहीं 15600 पर पुट राइटर्स सहारा तलाश रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात की जाए तो राइटर्स के बीच अच्छी टक्कर है। 34000 की कॉल और 33600 की पुट में राइटिंग दिख रही है।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते होने वाली मंथली एक्सपायरी की कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर

GRANULES, STARIDES, M&M और ONGC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें