Get App

Paytm के अच्छे दिन आएंगे! सिटीग्रुप ने Buy रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, जानिए क्या है टारगेट

सिटी ग्रुप रिसर्च का कहना है कि यह चिंताएं जरुरत से ज्यादा निराशाजनक है। और वर्तमान मार्केट प्राइस पर इस समय पेटीएम का वैल्यूएशन अच्छा नजर आ रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2022 पर 10:52 PM
Paytm के अच्छे दिन आएंगे! सिटीग्रुप ने Buy रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, जानिए क्या है टारगेट
यह स्टॉक अब तक 2,150 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी टूट चुका है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ग्रुप रिसर्च ( Citigroup Research) ने पेटीएम (Paytm) की ओनर One97 Communications Ltd की कवरेज 'buy'रेटिंग के साथ शुरु की है और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 910 रुपये कर दिया है जो इसके वर्तमान लेवल से 32 फीसदी ज्यादा है।

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में इस स्टॉक को 5 Buy, 2 Hold और 3 sells रेटिंग हासिल है। आज के कारोबार में यह स्टॉक एनएसई पर 29.85 रुपये यानी 4.32 फीसदी टूटकर 661.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

यह स्टॉक अब तक 2,150 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी टूट चुका है। रेगुलेटरी नियमों से जुड़ी परेशानियां और पेमेंट्स वर्टिकल्स में मुनाफे से जुड़ी चिंताओं के कारण इस स्टॉक पर लगातार दबाव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें