Get App

Centrum Wealth के देवांग मेहता से जानें तमाम चुनौतियों से भरे वर्तमान बाजार में कमाई के मूलमंत्र

अधिकांश लॉर्जकैप आईटी कंपनियां और कुछ मिडकैप आईटी कंपनियां वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छी नजर आ रही हैं। अब निश्चित तौर पर चुनिंदा आईटी कंपनियां पर दांव लगाने की सलाह होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 2:24 PM
Centrum Wealth के देवांग मेहता से जानें तमाम चुनौतियों से भरे वर्तमान बाजार में कमाई के मूलमंत्र
ऊंची महंगाई दर और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के इस दौर में हमें चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। हमें ऐसी कंपनियों पर दांव लगाना चाहिए जिनकी कारोबारी संभावनाएं मजबूत हों

निम्न ब्याज दर के युग के अंत, नरम मौद्रिक नीति के अभाव, लगातार बने हुए जियोपॉलिटिकल तनाव और दुनिया भर में बढ़ती महंगाई जैसी चुनौतियों के बीच इक्विटी बाजार अपने लिए जगह तलाशता नजर आ रहा है। इस उतार-चढ़ाव भरे इस माहौल में अगले 3-6 महीनों में बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बाजार इस दौर में वौलेटाइल बना रहेगा। यह बातें Centrum Wealth के देवांग मेहता ने मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि ऊंची महंगाई दर और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के इस दौर में हमें चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। हमें ऐसी कंपनियों पर दांव लगाना चाहिए जिनकी कारोबारी संभावनाएं मजबूत हों और जिनकी प्राइसिंग पावर अच्छी हो। जब आप फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी में निवेश करते हैं और धैर्य और अनुशासन के साथ उसमें बने रहते हैं तो देर सवेर सफलता मिलनी पक्की होती है।

उन्होंने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों के पास ब्याज दरों को बढ़ाना एक अकेला तरीका है। इससे वे अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी को कम कर सकते हैं। हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों मे अच्छी खासी गिरावट के साथ ही आने वाले महीनों में महंगाई में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें भी काफी कम होती नजर आ रही हैं जिससे आगे महंगाई में और कमी आ सकती है। इधर काफी लंबे समय के बाद हमें जुलाई महीने में भारतीय बाजारों से विदेशी पैसे की निकासी धीमी पड़ती दिखी है। ये बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं।

इंडेक्स पर नजर डालें तो 2022 में इनमें लगभग डबल डिजिट गिरावट देखने को मिली है लेकिन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो यह गिरावट ज्यादा रही है। आप पक्के तौर पर बाजार के बॉटम आउट होने का अंदाजा नहीं लगा सकते। ऐसे में बाजार में अब धीरे-धीरे खरीदारी करना सही रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें