InCred PMS के आदित्य सूद ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि नियर टर्म दिक्कतों की वजह से इस समय बाजार अर्निंग री-एडजस्टमेंट के दौर में है। आदित्य सूद का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी की अर्निंग में 15 फीसदी और 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। भारतीय बाजार इस समय अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में अर्निंग ग्रोथ से मार्केट को सपोर्ट मिलेगा।
