बाजार अभी भी अपने बॉटम से दूर है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारत की तुलना में ज्यादा रहेगी। जिसकी वजह से भारत से विदेशी पूंजी में और निकासी की संभावना है। इसका असर रुपये पर भी आता नजर आएगा। ये बातें आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चेयरमैन आर वेंकटरमण ने मनीकंट्रोल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही हैं।