Get App

घटती मांग और मंदी की आशंका के चलते कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण अनसिक्योर्ड लोन पर निर्भर करने वाले कंज्यूमरों के सेंटिमेंट पर निगेटिव असर पड़ सकता है। क्योंकि कंज्यूमर इस तरह के प्रोडक्ट की खरीद के लिए अनसिक्योर्ड लोन का इस्तेमाल करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 4:36 PM
घटती मांग और मंदी की आशंका के चलते कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
पिछले 15 कारोबारी सत्रों में बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल इंडेक्स 11 फीसदी से ज्यादा टूटा है। इन 15 में से 12 कारोबारी सत्रों में से यह इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है

कर्ज लागत में बढ़ोतरी और प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मांग में आ सकने वाली गिरावट की आशंका के चलते भारतीय बाजार में कंज्यूमर ड्युरेबल शेयरों की पिटाई होती नजर आई है। कंज्यूमर ड्युरेबल कंपनियां पहले से ही उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की समस्या से जूझ रही हैं।

पिछले 15 कारोबारी सत्रों में बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल इंडेक्स 11 फीसदी से ज्यादा टूटा है। इन 15 में से 12 कारोबारी सत्रों में से यह इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है।

जून महीने के शुरुआत से अब तक Amber Enterprises India 21 फीसदी टूटा है। वहीं Aditya Birla Fashion 16 फीसदी गिरा है। जबकि Titan में 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं Whirlpool Of India 13 फीसदी , Dixon Technologies 13 फीसदी, Havells India 12 फीसदी , Blue Star 10 फीसदी, Voltas 8.5 फीसदी, Bajaj Electricals 7 फीसदी और Crompton Greaves Consumer Electrical में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में तेजी कंज्यूमर ड्युरेबल सेक्टर पर बन रहे दबाव की अहम वजह है। जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण अनसिक्योर्ड लोन पर निर्भर करने वाले कंज्यूमरों के सेंटिमेंट पर निगेटिव असर पड़ सकता है। क्योंकि कंज्यूमर इस तरह के प्रोडक्ट की खरीद के लिए अनसिक्योर्ड लोन का इस्तेमाल करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें