जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation of India) की चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राधिका रविशेखर (Radhika Ravishekar) ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि बाजार अभी भी अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों, महंगाई के जोखिम, पूर्वी यूरोप के जियो पॉलिटिकल तनाव, कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के असर से बाहर नहीं आया है। जिसको देखते हुए उनका कहना है कि आगे बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहेगी। सेंसेक्स निफ्टी से निकट भविष्य में नया रिकॉर्ड हाई बनाने की कोई उम्मीद नहीं है।