देश विदेश में कारोबार करने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज (DR REDDY’S) के पहली तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का ब्रांड सेल, लीगल सेटलमेंट इनकम के दम पर मुनाफा 108% बढ़ा। हालांकि पहली तिमाही में रेवेन्यू में महज 6% की बढ़त नजर आई। FY23 में अमेरिका से सिंगल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस मिला।