Get App

DR REDDY’S के नतीजों के बाद स्टॉक में 3% से ज्यादा गिरावट, ब्रोकरेजेज से जानिये स्टॉक पोजीशन को घटाएं या बढ़ाएं

MORGAN STANLEY की DR REDDY’S पर राय देते हुए कहा कि कंपनी ने मैनेजमेंट ने गाइडेंस छोटी अवधि के लिए बरकरार रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 5:48 PM
DR REDDY’S के नतीजों के बाद स्टॉक में 3% से ज्यादा गिरावट, ब्रोकरेजेज से जानिये स्टॉक पोजीशन को घटाएं या बढ़ाएं
GOLDMAN SACHS ने DR REDDY’S पर निवेश राय देते हुए FY24-25 के लिए EBITDA अनुमान 5-7% घटाया है

देश विदेश में कारोबार करने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज (DR REDDY’S) के पहली तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का ब्रांड सेल, लीगल सेटलमेंट इनकम के दम पर मुनाफा 108% बढ़ा। हालांकि पहली तिमाही में रेवेन्यू में महज 6% की बढ़त नजर आई। FY23 में अमेरिका से सिंगल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस मिला।

आज शुरुआती कारोबार में एनएसई पर सुबह 9.51 बजे डॉ रेड्डीज का स्टॉक 3.87 प्रतिशत या 165.05 रुपये गिरकर 4095 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

BROKERAGES ON DR REDDY’S

MORGAN STANLEY की DR REDDY’S पर निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें