Get App

मई सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी, जानिये किन लेवल्स पर ऐक्टिव हैं राइटर्स

आज वायदा बाजार में SRT FIN, HDFC LIFE, INDIAN HOTEL और UBL पर लॉन्ग बनते हुए दिखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 2:08 PM
मई सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी, जानिये किन लेवल्स पर ऐक्टिव हैं राइटर्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने मारुति सुजुकी पर सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी

मई की सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी ने 36500 का अहम रेजिस्टेंस पार कर लिया है। निफ्टी में 17300 पर जोरदार रस्साकशी चल रही है। इस स्तर पर कॉल और पुट दोनों राइटर्स हावी हैं। हालांकि पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। वहीं बैंक निफ्टी में 36500 के स्तर पर राइटर्स जमे हुए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के को-फाउंडर प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ शानदार सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में LONG बनते हुए नजर आये

SRT FIN, HDFC LIFE, INDIAN HOTEL और UBL

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में SHORTS COVERING देखने को मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें