मई की सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी ने 36500 का अहम रेजिस्टेंस पार कर लिया है। निफ्टी में 17300 पर जोरदार रस्साकशी चल रही है। इस स्तर पर कॉल और पुट दोनों राइटर्स हावी हैं। हालांकि पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। वहीं बैंक निफ्टी में 36500 के स्तर पर राइटर्स जमे हुए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के को-फाउंडर प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ शानदार सस्ता ऑप्शन भी दिया।