Forbes & Company के शेयर बीएसई पर मंगलवार के इंट्राडे कारोबार में 20 फीसदी का उछाल भरते हुए 620.10 रुपये का नया हाई बनाते नजर आए। गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 650 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। इस खबर ने Forbes & Company के शेयरों को पंख लगा दिए है ।