Get App

Foseco India के शेयर में 12% की दमदार रैली, अच्छे नतीजों और 400% डिविडेंड के ऐलान से मिला सपोर्ट

Foseco India Share Price : दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 12.26 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 105.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 87.46 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष के लिए 40 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 4:41 PM
Foseco India के शेयर में 12% की दमदार रैली, अच्छे नतीजों और 400% डिविडेंड के ऐलान से मिला सपोर्ट
Foseco India Share Price : शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में शेयर 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका है

Foseco India Share Price : फोसेको इंडिया के शेयर मंगलवार, 28 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे मे 12 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 2,255 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का लगभग 5 साल का हाई लेवल है। दरअसल, दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 12.26 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, Foseco India का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 105.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 87.46 करोड़ रुपये था।

400 फीसदी डिविडेंड का भी किया ऐलान

वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 54.6 फीसदी उछलकर 18.06 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल दिसंबर में 11.68 करोड़ रुपये था। Foseco India स्पेशियलिटी केमिकल बनाती है। वहीं कंपनी जनवरी-दिसंबर तक अपना वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 25 रुपये प्रति शेयर (250 फीसदी) फाइनल डिविडेंड और 15 रुपये प्रति शेयर वनटाइम स्पेशल डिविडेंड (150 फीसदी) का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू् 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को कुल 400 फीसदी यानी 40 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें