Foseco India Share Price : फोसेको इंडिया के शेयर मंगलवार, 28 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे मे 12 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 2,255 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का लगभग 5 साल का हाई लेवल है। दरअसल, दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 12.26 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, Foseco India का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 105.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 87.46 करोड़ रुपये था।