Get App

Fusion Finance का घाटा बढ़ने से 5% टूटा स्टॉक, 52 वीक लो हिट करने पर ब्रोकरेज ने टारगेट में की 20 परसेंट की कटौती

FUSION FINANCE पर ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी को अनुमान से ज्यादा घाटा हुआ। रिस्क को लेकर मैनेजमेंट के रुख में और सख्ती देखने को मिली है। कंपनी को गाइडेंस से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट के चलते घाटा हुआ है। CARE रेटिंग के डाउनग्रेड होने से भी कंपनी की मुश्किलें बढ़ गईं। ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर 155 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है

Sunil Guptaअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 12:54 PM
Fusion Finance का घाटा बढ़ने से 5% टूटा स्टॉक, 52 वीक लो हिट करने पर ब्रोकरेज ने टारगेट में की 20 परसेंट की कटौती
Fusion Finance का शेयर आज दोपहर 12 बजे के करीब 5 प्रतिशत टूटकर 168.82 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया

Fusion Finance Share Price: फ्यूजन फाइनेंस (Fusion Finance) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 305.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 125.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि तिमाही आधार पर देखें तो जून तिमाही में कंपनी को 35.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने की वजह से आज शेयर में मंदी दिख रही है। ये स्टॉक करीब 5 परसेंट टूटकर कारोबार करता नजर आया। कंपनी के घाटे में बढ़ोत्तरी होने के कारण ब्रोकरेज ने इस पर अपनी रेटिंग घटा दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस में भी कटौती की है।

CLSA ON FUSION FINANCE

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर राय देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी को अनुमान से ज्यादा घाटा हुआ। कंपनी को गाइडेंस से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट के चलते घाटा हुआ है। रिस्क को लेकर मैनेजमेंट के रुख में और सख्ती देखने को मिली है। ग्रॉस NPA के उच्च स्तर पर पहुंचने से नेट NPA से लेंडर्स की शर्तें पूरी नहीं हुईं हैं।

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें