Fusion Finance Share Price: फ्यूजन फाइनेंस (Fusion Finance) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 305.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 125.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि तिमाही आधार पर देखें तो जून तिमाही में कंपनी को 35.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने की वजह से आज शेयर में मंदी दिख रही है। ये स्टॉक करीब 5 परसेंट टूटकर कारोबार करता नजर आया। कंपनी के घाटे में बढ़ोत्तरी होने के कारण ब्रोकरेज ने इस पर अपनी रेटिंग घटा दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस में भी कटौती की है।
