वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन COVID-19 मामलों में वृद्धि के चलते भारतीय शेयरों में आज यानी सोमवार को जोरदार गिरावट आई, जबकि देश की एंटीट्रस्ट एजेंसी (antitrust agency) द्वारा Amazon.com के साथ अपने सौदे को निलंबित करने के बाद फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखाई दिया।