Get App

CCI द्वारा Amazon डील निलंबित किए जाने के बाद फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में 20% का इजाफा

अमेजॉन डील रद्द होने पर फ्यूचर ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2021 पर 12:08 PM
CCI द्वारा Amazon डील निलंबित किए जाने के बाद फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में 20% का इजाफा
डील स्थिगत होने के बाद फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में दिखी तेजी

वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन COVID-19 मामलों में वृद्धि के चलते भारतीय शेयरों में आज यानी सोमवार को जोरदार गिरावट आई, जबकि देश की एंटीट्रस्ट एजेंसी (antitrust agency) द्वारा Amazon.com के साथ अपने सौदे को निलंबित करने के बाद फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखाई दिया।

एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस समय 400 अंक गिरकर 16,583 पर और बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1343 अंक गिरकर 55700 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Shriram Properties, Future Retail, Kotak Mahindra Bank और अन्य स्टॉक्स

भारत की एंटीट्रस्ट एजेंसी द्वारा शुक्रवार को फ्यूचर ग्रुप के साथ Amazon.com के 2019 सौदे को निलंबित करने के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयरों में उछाल आया और CCI द्वारा डील निलंबित करने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज को फ्यूचर की रिटेल संपत्ति की बिक्री को रोकने के अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज के प्रयास कुंद हो गये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें