Get App

यह टायर कंपनी देगी 200% डिविडेंड और 800% स्पेशल डिविडेंड, जानिए इनवेस्टर्स को होगा कितना फायदा

Goodyear India के शेयर का मूल्य वर्तमान में 1,020 रुपये है और डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड 100 रुपये हुआ। इसका मतलब है कि सालाना डिविडेंड यील्ड शानदार 9.8 फीसदी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 3:00 PM
यह टायर कंपनी देगी 200% डिविडेंड और 800% स्पेशल डिविडेंड, जानिए इनवेस्टर्स को होगा कितना फायदा
टायर कंपनी गुडईयर इंडिया (Goodyear India) लिमिटेड ने 20 रुपये के डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड (special dividend) की सिफारिश की है

Dividend paying stock : टायर कंपनी गुडईयर इंडिया (Goodyear India) लिमिटेड ने 20 रुपये के डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड (special dividend) की सिफारिश की है। इसके लिए अभी 1 अगस्त, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरहोल्डर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की अनुमति लेनी होगी। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर इस डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रकार टायर कंपनी ने 200 फीसदी के डिविडेंड और 800 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।

शेयरहोल्डर्स को कब मिलेगा डिविडेंड

इसकी जानकारी देते हुए Goodyear India ने कहा, 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 20 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। 1 अगस्त, 2022 को होने वाली एजीएम में मंजूरी मिलने की स्थिति में निर्धारित समयसीमा के भीतर फाइनल और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें