Dividend paying stock : टायर कंपनी गुडईयर इंडिया (Goodyear India) लिमिटेड ने 20 रुपये के डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड (special dividend) की सिफारिश की है। इसके लिए अभी 1 अगस्त, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरहोल्डर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की अनुमति लेनी होगी। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर इस डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रकार टायर कंपनी ने 200 फीसदी के डिविडेंड और 800 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।