HAL Shares : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर बुधवार, 16 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,709 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। कंपनी को इंडियन कोस्ट गॉर्ड (Indian Coast Guard) से नौ एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स (एएलएच) एमके-3 के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुए हैं। इस खबर के बाद शेयर में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिखी। सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर ने 2,639 रुपये का पिछला हाई 12 सितंबर, 2022 को छूआ था। सेशन के अंत में शेयर 5.87 फीसदी मजबूत होकर 2,682.15 रुपये पर बंद हुए।
