Get App

HAL के शेयर में 7% से ज्यादा की रैली, इंडियन कोस्ट गॉर्ड से 9 हेलिकॉप्टर का ऑर्डर की खबर से भरी ‘उड़ान”

HAL Shares : कंपनी को इंडियन कोस्ट गॉर्ड से नौ एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स (एएलएच) एमके-3 के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुए हैं। इस खबर के बाद शेयर में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिखी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 4:19 PM
HAL के शेयर में 7% से ज्यादा की रैली, इंडियन कोस्ट गॉर्ड से 9 हेलिकॉप्टर का ऑर्डर की खबर से भरी ‘उड़ान”
Hindustan Aeronautics के शेयरों का बीएसई और एनएसई पर कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 6 गुना बढ़ गया और 52 लाख शेयरों के सौदे हुए

HAL Shares : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर बुधवार, 16 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,709 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। कंपनी को इंडियन कोस्ट गॉर्ड (Indian Coast Guard) से नौ एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स (एएलएच) एमके-3 के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुए हैं। इस खबर के बाद शेयर में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिखी। सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर ने 2,639 रुपये का पिछला हाई 12 सितंबर, 2022 को छूआ था। सेशन के अंत में शेयर 5.87 फीसदी मजबूत होकर 2,682.15 रुपये पर बंद हुए।

2022 में दिया 123 फीसदी रिटर्न

Hindustan Aeronautics के शेयरों का बीएसई और एनएसई पर कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 6 गुना बढ़ गया और 52 लाख शेयरों के सौदे हुए। इस साल यानी कैलेंडर ईयर 2022 में HAL का शेयर 123 फीसदी मजबूत हो चुका है, जबकि इस दौरान S&P BSE Sensex सिर्फ 4.8 फीसदी मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें