Get App

HAL के शेयर 1 साल में 110% भागे, अभी भी इस पर एनालिस्ट का नजरिया है बुलिश, जानिए क्या है वजह

ICICI Direct के चिराग शाह ने इस स्टॉक को“buy” रेटिंग देते हुए इसके लिए अगले 12 महीने में 2860 रुपये का लक्ष्य दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 5:57 PM
HAL के शेयर 1 साल में 110% भागे, अभी भी इस पर एनालिस्ट का नजरिया है बुलिश, जानिए क्या है वजह
हाल में ही म़र्गन स्टैनली ने भी इस स्टॉक की कवरेज शुरु की है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज में ग्रोथ की व्यापक संभावना है

एक सरकारी कंपनी मल्टीबैगर के तौर पर उभर रही है और नई उड़ान के रास्ते पर है। हम यहां बात कर रहें है HAL यानी Hindustan Aeronautics Limited की। पिछले 1 साल में डिफेंस और एनर्जी सेक्टर से जुड़े कई शेयर हमें जोरदार उछाल भरते नजर आए हैं। इन्ही में से एक है Hindustan Aeronautics Limited।

HAL को तेजस एयरकॉफ्ट और हल्के लड़ाकू हेलिकॉटर बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। पिछले 1 साल में HAL करीब 110 फीसदी भागा है। कंपनी के हाल के नतीजों को देखते हुए मार्केट एनालिस्ट को लगता है कि HAL की उड़ान अभी शुरू हुई है और यह अभी बहुत लंबी दूरी तय करेगा।

सरकार डिफेंस इंपोर्ट पर निर्भरता घटाने के लिए मेक इंन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में भारत के सबसे बड़े डिफेंस पीएसयू HALका रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 3622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि इसी अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 3 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 620 करोड़ रुपये पर रहा है। इसी तरह कंपनी का एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 781 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 22.8 फीसदी पर रहा जो कि अनुमान से ज्यादा था।

Elara Capital के हर्षित कपाड़िया का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू में ओवरहॉल और स्पेयर पार्ट सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2022 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 19300 करोड़ रुपये थी। जो इसकी कुल ऑर्डरबुक का 23 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें