एचसीएल टेक (HCL Tech) कंपनी की मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद 22 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक्नोलॉजिस (HCL Technologies) के शेयरों में 2% की तेजी देखने को मिली। 21 अप्रैल को घोषित नतीजे में सालाना आधार पर HCL Technologies का कंसोलिडेटेड मुनाफा 226 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा।
