Get App

HCL Tech के शेयरों में 2% की तेजी, दिग्गजों से जानिये अब शेयर होल्ड करें, खरीदें या बेचने में है भलाई

प्रभुदास लीलाधर ने वित्त वर्ष 23/24 के लिए HCL Tech का ईपीएस अनुमान 4/5% तक घटाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 1:00 PM
HCL Tech के शेयरों में 2% की तेजी, दिग्गजों से जानिये अब शेयर होल्ड करें, खरीदें या बेचने में है भलाई
Sharekhan ने कहा कि HCL Tech के शेयरों में वित्त वर्ष 2023 में आय में इजाफा देखने को मिलेगा

एचसीएल टेक (HCL Tech) कंपनी की मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद 22 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक्नोलॉजिस (HCL Technologies) के शेयरों में 2% की तेजी देखने को मिली। 21 अप्रैल को घोषित नतीजे में सालाना आधार पर HCL Technologies का कंसोलिडेटेड मुनाफा 226 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा।

नतीजों के बाद जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज इस पर और खरीदारी करवा रहे हैं या होल्ड करवा रहे हैं या फिर बेचने की दे रहे हैं सलाह-

Prabhudas Lilladher

प्रभुदास लीलाधर ने HCL Tech पर राय देते हुए कहा "हम एचसीएल टेक को 'एक्युमुलेट' (खरीदारी से) डाउनग्रेड करते हैं। हमने डीसीएफ आधारित लक्ष्य को 1295 रुपये से घटाकर 1169 रुपये कर दिया। कंपनी की मार्जिन प्रोफाइल में गिरावट, प्रोडक्ट्सऔर प्लेटफार्म्स रेवन्यू में अस्थिरता से कुल रेवन्यू ग्रोथ को कम कर दिया है। इसके अलाव जोखिम में वृद्धि और टर्मिनल ग्रोथ बी कमजोर हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें