7 सितंबर यानी आज के कारोबार में हिंदुस्तान एरोनोटिक्स ( Hindustan Aeronautics) के शेयर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए। कंपनी ने बताया है कि हाल ही में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 Vikrant के गैस टर्बाइन को HAL ने ही टेस्ट और असेंबल किया है।