Get App

Hindustan Aeronautics ने हिट किया 52 वीक हाई, INS विक्रांत के लिए गैस टर्बाइन असेंबल करने की खबर ने भरा जोश

कंपनी के पास वर्तमान में 85000 करोड़ रुपये के ऑर्डर है जिसमें वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मिले 6000 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 12:38 PM
Hindustan Aeronautics ने हिट किया 52 वीक हाई, INS विक्रांत के लिए गैस टर्बाइन असेंबल करने की खबर ने भरा जोश
कंपनी के प्रबंधन ने भी वित्त वर्ष 2025 तक 2500 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है

7 सितंबर यानी आज के कारोबार में हिंदुस्तान एरोनोटिक्स ( Hindustan Aeronautics) के शेयर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए। कंपनी ने बताया है कि हाल ही में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 Vikrant के गैस टर्बाइन को HAL ने ही टेस्ट और असेंबल किया है।

कंपनी ने आगे कहा है कि HAL को इस बात का गर्व है कि भारत के पहले स्वेदशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 विक्रांत के उत्पादन की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है। IAC-1 विक्रांत ने HAL द्वारा उपलब्ध कराए गए 4 जनरल इलेक्ट्रिक LM2500 गैस टर्बाइन लगाए गए हैं।

कंपनी ने बताया है कि इन 4 गैस टर्बाइनों को HAL के बेगलूरु स्थित उत्पादन ईकाई में टेस्ट और असेंबल किया गया है। कंपनी के इस बयान के बाद आज HAL के शेयर 2450 रुपये के 52 वीक हाई पर जाते नजर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें