इस समय चल रहे कारोबारी हफ्ते में निफ्टी ने 16,800 के महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर के पास लो बना दिया है। वहां से इसमें तेज उछाल नजर आया है जो निचले स्तरों पर मजबूत डिमांड को दर्शाता है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने हायर टॉप हायर बॉटम बनाया और एक बार फिर 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए - 17,185) से ऊपर बना रहा। इससे बाजार में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत मिल रहा है।
