Get App

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों से होगी जोरदार कमाई, नहीं होंगे निराश

15500 के स्तर से आई एक अच्छी पुलबैक रैली के बाद निफ्टी में 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से मुनाफा वसूली आती दिखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2022 पर 12:49 AM
Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों से होगी जोरदार कमाई, नहीं होंगे निराश
सीमेंस में 2400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2814 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

PRAVESH GOUR, Swastika Investmart

15500 के स्तर से आई एक अच्छी पुलबैक रैली के बाद निफ्टी में 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से मुनाफा वसूली आती दिखी है। निफ्टी अपने 20 डीएमए (20 day moving average-15750)के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार का स्ट्रक्चर अभी भी बुलिश बना हुआ है। अगर निफ्टी 20-DMA के नीचे फिसलता है तो फिर गिरावट 15500-15350 तक जा सकती है। ऐसा नहीं होता है तो फिर हमें निफ्टी ऊपर की तरफ 16050-16200 पर जाता दिख सकता है।

बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आउट परफॉर्म कर रहा था। लेकिन 50-DMA ने रजिस्टेंस का काम किया और इसमें मुनाफा वसूली आती दिखी। हालांकि 33500 का 20-DMA निफ्टी बैंक के लिए एक इमीडिएट सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी अपने 20-DMA के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें ऊपर की तरफ 34,000-34,500 पर जाता दिख सकता है। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता तो निफ्टी बैंक में नीचे की तरफ 33000-32500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें