Get App

Hot Stocks- Max Financial, TVS Motor, ICICI Prudential में 2 से 3 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न, क्या आप चाहेंगे खरीदना

GEPL Capital के विज्ञान सावंत के मुताबिक अगर निफ्टी 16,610 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो आने वाले दिनों में यह 16,800 के स्तर दिखा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 10:17 AM
Hot Stocks- Max Financial, TVS Motor, ICICI Prudential में 2 से 3 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न, क्या आप चाहेंगे खरीदना
Max Financial Services के स्टॉक का भाव 869 रुपये के ऊपर टिकता है इसमें 959 रुपये के लक्ष्य भी देखने को मिल सकते हैं

इस हफ्ते निफ्टी ने लोअर टॉप, लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है, हालांकि अब तक यह हैमर कैंडल पैटर्न जैसा दिख रहा है जो निचले स्तरों पर मजबूत डिमांड का संकेत दे रहा है। डेली चार्ट पर, निफ्टी 16,240 पर मजबूत सपोर्ट ले रहा है जो कि एक सपोर्ट जोन भी है।

निफ्टी इस समय तात्कालिक रूप से 16,610 और 16,800 पर और उसके बाद 17,000 के स्तर अटकता हुआ दिख रहा है। इंडेक्स के लिए निचले स्तरों पर 16,240, 16,000 और उसके बाद 15,671 के स्तर पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने कहा कि निफ्टी बाउंस बैक मोड में है। अगर निफ्टी 16,610 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो आने वाले दिनों में यह 16,800 के स्तर तक जा सकता है। अगर यह 16,240 अंक से नीचे बना रहता है तो हम इस पर पॉजिटिव नहीं रहेंगे।

इन शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों के लिए करें खरीदारी और कमाएं जोरदार रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें