Get App

Hot Stocks:बाजार में पुलबैक रैली की संभावना, 2-3 हफ्तों में 14% तक के रिटर्न के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

ओबेराय रियल्टी में 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 31100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2022 पर 11:45 AM
Hot Stocks:बाजार में पुलबैक रैली की संभावना, 2-3 हफ्तों में 14% तक के रिटर्न के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
Bank Nifty ने बेंचमार्क्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसने पिछले मंगलवार को बने गैप पर सपोर्ट लिया है। अब 38,000 पर बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस दिख रहा है

SANTOSH MEENA,Swastika Investmart

Nifty ने 12 अप्रैल को 20-DMA पर सपोर्ट लिया और डेली चार्ट पर एक बुलिश हैमर कैंडलिस्टिक बनाया जो एक बार फिर बुल की वापसी और उसके बाद पुल बैक का रास्ता खोल सकता है। 0.8 के नीचे का पुट-कॉल रेशियो ओवर सोल्ड टेरीटरी में नजर दिख रहा है। वहीं, इंडेक्स फ्यूचर्स में एफआईआई का लॉन्ग एक्सपोजर गिरकर 61 फीसदी पर आ गया है। इसको देखते हुए बाजार में अब एक शॉर्ट-कवरिंग रैली की संभावना नजर आ रही है।

HDFC twins सहित अधिकांश हैवीवेट स्टॉक अपनें अहम सपोर्ट लेवल पर दिख रहे हैं जो तेजड़ियों को इस पुलबैक में खरीदारी की हिम्मत दे रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर पहली बाधा नजर आ रही है। वहीं, 18000-18100 की जोन में दूसरी बड़ी बाधा है। निफ्टी को किसी अच्छी रैली के लिए इस बाधा को तोड़ना होगा।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,500-17,400 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17200 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। अगर हम दुनिया के दूसरे बड़े इंडेक्सों पर नजर डालें तो (खास कर Nasdaq) भी हमें देखने को मिलता है कि ये भी अपने अहम सपोर्ट लेवलों पर ही बैठे हुए हैं। यहां से अब इनमें पुलबैक रैली की संभावना बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें