चौथी तिमाही में ICICI BANK ने शानदार नतीजे पेश किए। बैंक का मुनाफा करीब 60% बढ़कर 7000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया हालांकि इसके 6629 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। बैंक की NII करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 12604.6 करोड़ रुपये हो गई जबकि इसके 12621 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसके अलावा बैंक का NIM रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। इस बार 29 तिमाहियों में सबसे कम NPA देखने को मिला।
