Get App

ICICI BANK ने पेश किये शानदार नतीजे, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या अभी करें होल्ड

CLSA ने ICICI BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2022 पर 11:17 AM
ICICI BANK ने पेश किये शानदार नतीजे, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या अभी करें होल्ड
ICICI BANK पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

चौथी तिमाही में ICICI BANK ने शानदार नतीजे पेश किए। बैंक का मुनाफा करीब 60% बढ़कर 7000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया हालांकि इसके 6629 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। बैंक की NII करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 12604.6 करोड़ रुपये हो गई जबकि इसके 12621 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसके अलावा बैंक का NIM रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। इस बार 29 तिमाहियों में सबसे कम NPA देखने को मिला।

Brokerages on ICICI BANK

CLSA की ICICI BANK पर राय

CLSA ने ICICI BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है। इस समय बैंक लोन में लगातार सेक्टर-बेस्ट ग्रोथ दर्ज कर रहा है। बैंक का सेक्टर में सबसे अच्छा Core PPOP रहा है और इसका ROE 16% से 17% रहा है। अब इसका RORWA 3.1% होने की संभावना है जो कि पिछले अपसाइकल से 40%-45% अधिक हो सकता है। अब इसका RORWA एचडीएफसी बैंक की तरह 3.1% होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें