Get App

इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को है 28% की अपसाइड की उम्मीद, क्या हैं आपके पोर्टफोलियो में शामिल

ब्रोकरेज हाउस ने Tatva Chinta Pharma Chem पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी को नए ग्राहको के मिलने के चलते इसमें और तेजी से ग्रोथ आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 12:38 PM
इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को है 28% की अपसाइड की उम्मीद, क्या हैं आपके  पोर्टफोलियो में शामिल
इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक ने पिछले साल जुलाई में बाजार में कदम रखा था। 2022 में अब तक इस शेयर में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Tatva Chinta Pharma Chem पर काफी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाले Tatva Chinta Pharma Chem के मैनेजमेंट को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी के SDAs में ग्रोथ जारी रहेगी और ट्रांसपोर्ट व्हीकल के अलावा भी दूसरे सेक्टरों में इमिशन कंट्रोल (उत्सर्जन नियत्रंण ) से जुड़े मौके बढ़ते नजर आएगे।

ब्रोकरेज हाउस ने Tatva Chinta Pharma Chem पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी को नए ग्राहको के मिलने के चलते इसमें और तेजी से ग्रोथ आ सकती है। Euro-7 के लिए विकसित देशों के बाजार में भी सप्लाई शुरु कर सकती है।

कंपनी ने कई हाई प्रायोरिटी वाले प्रोडक्ट लॉन्च किए है। इसके अलावा सेमी कंडक्टर इंडस्ट्रीज में भी इसने अपनी पैठ बनाई है। इसके अलावा देश में सुपर कैपेसिटी बैटरी की कमर्शियल लॉन्चिंग हो रही है। जिससे इलेक्ट्रोलाइट सॉल्ट की मांग बढ़ेगी जो कंपनी के लिए मुनाफे का बेहतर मौका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें