घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Tatva Chinta Pharma Chem पर काफी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाले Tatva Chinta Pharma Chem के मैनेजमेंट को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी के SDAs में ग्रोथ जारी रहेगी और ट्रांसपोर्ट व्हीकल के अलावा भी दूसरे सेक्टरों में इमिशन कंट्रोल (उत्सर्जन नियत्रंण ) से जुड़े मौके बढ़ते नजर आएगे।
