Get App

IIFL Home Finance कंपनी में 20% की हिस्सेदारी पर ADIA से जुटायेगा 2,200 करोड़ रुपये, शेयर उछले

IIFL Home Finance और ADIA की डील के बारे में मनीकंट्रोल ने 6 जून को ही संभावना जताई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 2:59 PM
IIFL Home Finance कंपनी में 20% की हिस्सेदारी पर ADIA से जुटायेगा 2,200 करोड़ रुपये, शेयर उछले
ADIA का निवेश भारत में अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में सबसे बड़े इक्विटी निवेशों में से एक होगा

आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के शेयरों में आज इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 10 जून को जोरदार शुरुआत हुई। इसके बाद ये शेयर बीएसई पर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया। कंपनी की होम फाइनेंस का कारोबार करने वाली कंपनी में बड़े निवेश की खबर से शेयरों में उछाल नजर आया।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड ने 9 जून को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Home Finance Limited) भारत की सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसने 20 प्रतिशत हिस्सेदारी पर 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट एथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी से एक करार किया है।

मनीकंट्रोल ने इस डील के बारे में 6 जून को ही संभावना जताई थी।

आईआईएफएल फाइनेंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा यह डील किसी वित्तीय निवेशक द्वारा भारत में अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में सबसे बड़े इक्विटी निवेशों में से एक होगा। आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने हाउसिंग लोन के महत्व और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए बाजारों में अपनी व्यापक विस्तार रणनीति को जारी रखने के लिए अतिरिक्त पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें