Get App

पिछले 3 कारोबारी सत्रों में इन 5 शेयरों में भारी वॉल्यूम के साथ लौटी खरीदारी, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

इंडियामार्ट इंटरमेश में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 3918.50 रुपए से बढ़कर 4108.90 रुपए पर आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 2:23 PM
पिछले 3 कारोबारी सत्रों में इन 5 शेयरों में भारी वॉल्यूम के साथ लौटी खरीदारी, आइए डालते हैं इन पर एक नजर
एमसीएक्स में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 1336.95 रुपए से बढ़कर 1363.40 रुपए पर आ गया है

RITESH PRESSWALA

पिछले 5 कारोबारी सत्रों से भारतीय इक्विटी बाजार में धीरे-धीरे तेजी आती नजर आई है। मंनीकट्रोल द्वारा BSE 500 के किए गए एनालिसिस ये निकल कर आया है कि इसमें शामिल 5 शेयरों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में अच्छे ट्रेडिंग और डिलीवरी वॉल्यूम के साथ अच्छी मजबूती आई है। जिससे ये संकेत मिलता है कि इन शेयरों में निवेशकों का भारी रुचि है। आइए देखते हैं कि मनीकंट्रोल के SWOT एनालिसिस में इन शेयरों के लिए क्या निकल कर आया है।

Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals | गुजरात नर्मदा वैली में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 612.20 रुपए से बढ़कर 654.90 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 38277 से बढ़कर 186868 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 5902 से बढ़कर 86,864 पर आ गया है।

Supreme Industries Ltd. | सुप्रीम इंडस्ट्रीज में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 1817.70 रुपए से बढ़कर 1893.10 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 942 से बढ़कर 3428 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 422 से बढ़कर 1019 पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें