Get App

कमजोर बाजार में कल Vakrangee, Welspun India, Ramco System, Bharat Gears और SIS ने दिखाई तेजी, जानिये आज स्टॉक में क्या हो रणनीति?

कल गिरते बाजार में Vakrangee, Welspun India, Ramco System, Bharat Gears और SIS में बढ़त देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 11:51 AM
कमजोर बाजार में कल Vakrangee, Welspun India, Ramco System, Bharat Gears और SIS ने दिखाई तेजी, जानिये आज स्टॉक में क्या हो रणनीति?
श्रीकांत चौहान ने कहा कि SIS का स्टॉक 480 रुपये को पार निकला तो इसमें 530 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

दो-दिन कंसोलिडेशन दिखाने के बाद गुरूवार 16 जून को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ही हफ्ते के लिए अब तक की कुल गिरावट 5 प्रतिशत से अधिक हो गई है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद ग्लोबल सेंटिमेंट्स बेयर्स की जकड़ में पहुंच गये। ये 1994 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है। इतना ही नहीं जुलाई पॉलिसी मीटिंग में एक और 50-75 बीपी तक की वृद्धि का संकेत भी दिया गया है।

कल कुछ स्टॉक बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। कल Vakrangee का स्टॉक 9 प्रतिशत बढ़कर 27.1 रुपये हो गया। Welspun India का शेयर 2.55 प्रतिशत उछलकर 70.5 रुपये पर पहुंच गया। Ramco System का स्टॉक 8 प्रतिशत बढ़कर 291.4 रुपये हो गया जबकि Bharat Gears का शेयर 5.4 प्रतिशत उछलकर 130.60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एसआईएस 4 प्रतिशत चढ़कर 462.75 रुपये पर पहुंच गया।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानें इन चारों स्टॉक्स पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें