Get App

Daily Voice : भारतीय बाजार में दूसरे बाजारों की तुलना में होगी ज्यादा कमाई, घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर करें फोकस

वैभव सांघवी ने कहा कि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि पॉलिसी रेट से जुड़ा उसका अगला एक्शन आने वाले तमाम अहम आंकड़ों पर निर्भर करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 1:42 AM
Daily Voice : भारतीय बाजार में दूसरे बाजारों की तुलना में होगी ज्यादा कमाई, घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर करें फोकस
वैभव सांघवी ने कहा कि एक बार ग्लोबल महंगाई के ठंडे पड़ने के बाद देश में एक बार फिर से FPIs की तरफ से होने वाले निवेश में तेजी आती दिखेगी

भारतीय बाजार दूसरे बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बाजार मंदी, महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मौद्रिक नीतियों की सख्ती की संभावनाओं को काफी हद तक पचा चुका है। लेकिन ग्रोथ और अर्निंग अनुमानों में कटौती का असर अभी तक बाजार पर नहीं दिखा है। जिसके चलते बाजार अगली तिमाहियों में काफी वौलेटाइल रह सकता है। ये बातें Avendus Capital के वैभव सांघवी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं।

महंगाई और ग्लोबल मंदी की संभावना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए वैभव सांघवी ने कहा कि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि पॉलिसी रेट से जुड़ा उसका अगला एक्शन आने वाले तमाम अहम आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि ग्लोबल कमोडिटीज की प्राइस में अपने हाई से 25-30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हाई इनवेंट्री और कमजोर होते कंज्यूमर कॉन्फिडेंस को देखते हुए लगता है कि अगली तिमाही से महंगाई कम होनी शुरू हो जाएगी। मंदी को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि ग्लोबल मार्केट पर राहत उपायों में कटौती कहीं ज्यादा बड़ा असर दिखाएगी।

क्या अब तक आए नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। हालांकि मार्जिन पर बना दबाव सेंटीमेंट पर निगेटिव असर दिखाता नजर आया है। आगे हमें कंपनियों के कमाई के अनुमान में कटौती होती नजर आ सकती है। फिर भी हम कह सकते हैं कि भारत ने दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है और आगे भी तुलानात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें