Get App

भारतीय बाजारों ने जुलाई में दुनिया के अधिकांश बाजारों की तुलना में दिया बेहतर रिटर्न, जानिए क्या रही वजह

जुलाई महीने में BSE Sensex और Nifty में 9.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अमेरिका का Nasdaq जुलाई में 12 फीसदी चढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 6:58 PM
भारतीय बाजारों ने जुलाई में दुनिया के अधिकांश बाजारों की तुलना में दिया बेहतर रिटर्न, जानिए क्या रही वजह
अधिकांश एनालिस्ट का मानना है कि आरबीआई अपने ब्याज दरों में बहुत तेज बढ़ोतरी नहीं करेगा। 2 बार में यह 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है

भारतीय इक्विटी बाजारों ने जुलाई महीने में Nasdaq को छोड़कर दुनिया के अधिकांश बाजारों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट, सामान्य मानसून की उम्मीद, और विदेशी निवेशकों के फिर से भारतीय बाजारों की तरफ रुख करने से बाजार में जोश आया है।

इस बात की उम्मीद बढ़ी है कि अब दुनिया भर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों की बढ़ोतरी पर ज्यादा आक्रामक रवैया नहीं अपनाएंगे । इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है। जुलाई महीने में BSE Sensex और Nifty में 9.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अमेरिका का Nasdaq जुलाई में 12 फीसदी चढ़ा है। यह आंकड़े Bloomberg के विवरण पर आधारित है।

जुलाई में S&P 500 इंडेक्स में 8.1 फीसदी की, Nikkei 225 इंडेक्स में 6.1 फीसदी की, Straits Time इंडेक्स में 5 फीसदी और Dow Jones और CAC 40 में 5-5 फीसदी की, Ibovespa Brasil और FTSE 100 में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी तरह फिलीपीन्स (Philippines) और कोरिया के बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

जुलाई में Deutsche Boerse AG,मलेशिया के FTSE Bursa,जकाराता स्टॉक एक्सचेंज, साउथ अफ्रीका Top40 इंडेक्स में 1-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि हांग कांगके Hang Seng और चीन के शांघाई (Shanghai)और ताइवान के इक्विटी मार्केट में 2-10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें