Get App

Info Edge और Piramal Enterprises ने कल मचाया धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Info Edge और Piramal Enterprises कल फ्यूचर एंड ऑप्शन के टॉप गेनर रहे थे। वहीं, AIA Engineering में कल के कारोबर में रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई देखने को मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 10:51 AM
Info Edge और Piramal Enterprises ने कल मचाया धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
कल के कारोबार में Info Edge में एक्शन देखने को मिला था और ये 9.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4164.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसके पहले के तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल, चुनिंदा फार्मा और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी।

कारोबार में अंत में Sensex 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 2100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 77 अंक गिरकर 16,584.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक इनसाइडर बार यानी डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो कल Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.13 गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

वोलैटिलिटी Index में बढ़ोतरी इस बात का साफ संकेत है कि बाजार में आगे वोलैटिलिटी कायम रहती नजर आ सकती है। फीयर इंडेक्स India VIX 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ 20.48 के स्तर पर पहुंच गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में स्थिरता के लिए India VIX के 20 के नीचे आने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें