Get App

INFOSYS और BANDHAN BANK पर ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

UBS ने INFOSYS पर न्यूट्रल रेटिंग देकर लक्ष्य 1,820 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 9:44 AM
INFOSYS और BANDHAN BANK पर ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
INFOSYS और BANDHAN BANK पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

UBS की INFOSYS पर राय

UBS ने INFOSYS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की डिमांड मजबूत है। हालांकि Q3 के मुकाबले Q4 में नरमी से सरप्राइज संभव है। वहीं कम वर्किंग डेज से Q4 में तिमाही आधार पर चुनौतियां संभव हैं। इसके अलावा कम यूटिलाइजेशन, अधिक आर्ट्रिशन के चलते मार्जिन को लेकर ये सतर्क हैं।

आज यानी 23 फरवरी को इंफोसिस का स्टॉक एनएसई पर सुबह 9.39 बजे 0.07 प्रतिशत या 1.15 रुपये ऊपर 1736.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1953.90 रुपये हैं जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1244.75 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें