ITC share price : कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बीच आईटीसी शेयर बुधवार, 20 जुलाई को 299.55 रुपये के 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है। दोपहर 2.30 बजे शेयर 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 297.85 रुपये पर बना हुआ है। दरअसल, बुधवार को ही कंपनी की एजीएम प्रस्तावित है। फरवरी में एनएसई पर 204.35 रुपये का 52 हफ्ते का लो छूने के बाद आईटीसी के शेयर में पिछले पांच महीने से मजबूती बनी हुई है। इस दौरान शेयर 45 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।