Get App

ITC का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा, क्यों एजीएम पर है बाजार की नजर?

फरवरी में एनएसई पर 204.35 रुपये का 52 हफ्ते का लो छूने के बाद आईटीसी के शेयर में पिछले पांच महीने से मजबूती बनी हुई है। इस दौरान शेयर 45 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 3:12 PM
ITC का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा, क्यों एजीएम पर है बाजार की नजर?
कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बीच आईटीसी शेयर बुधवार, 20 जुलाई को 299.55 रुपये के 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है

ITC share price : कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बीच आईटीसी शेयर बुधवार, 20 जुलाई को 299.55 रुपये के 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है। दोपहर 2.30 बजे शेयर 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 297.85 रुपये पर बना हुआ है। दरअसल, बुधवार को ही कंपनी की एजीएम प्रस्तावित है। फरवरी में एनएसई पर 204.35 रुपये का 52 हफ्ते का लो छूने के बाद आईटीसी के शेयर में पिछले पांच महीने से मजबूती बनी हुई है। इस दौरान शेयर 45 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।

डायवर्सिफाइड है आईटीसी का पोर्टफोलियो

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एफएमसीजी, हॉस्पिटैलिटी और सिगरेट बिजनेस में मौजूदगी के साथ आईटीसी का पोर्टफोलियो खासा डायवर्सिफाइड है। कमोडिटी की कीमतें घटने के साथ, ITC के बिना कीमतें बढ़ाए अपनी कस्टमर्स की जरूरतें पूरी करने का अनुमान है। इसके अलावा उसे हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से खासा फायदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें