Get App

ITC 40% रैली के बाद 300 रुपए के करीब अटका, अब क्या करें निवेशक!

Niftytriggers.com के मनीष शाह का कहना है कि इस स्टॉक में हाल में आई भारी खरीदारी ने इसके 14 Day RSI इंडेक्स को ओवरजोन बॉट में ढकेल दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 3:33 PM
ITC 40% रैली के बाद 300 रुपए के करीब अटका, अब क्या करें निवेशक!
मिलन वैष्णव का कहना है कि जिन ट्रेडरों के पास यह स्टॉक है उनको इसमें कुछ मुनाफावसूली कर लेना चाहिए

सचिन तेंदुलकर के किसी भी फैन को नर्वस 90 क्या होता है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। 100 रन के एकदम करीब पहुंच कर आउट होने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इतना लंबा था कि जब भी बैटिंग करते हुए वे 100 रन के पास पहुंचते थे तो सबकी सांसे अटक जाती थीं। हर कोई यही प्रार्थना करने लगता था कि इस बार सचिन 100 का आंकड़ा पार कर लें। अब हमें यह नर्वसनेस ITC के शेयरों में भी देखने को मिल रही है।

इस स्टॉक ने सालों की सुस्ती से उबरते हुए 210-290 रुपये का स्तर 87 कारोबारी सत्रों में हासिल कर लिया। हालांकि पिछले 10 कारोबारी सत्रों से 300 के आसपास घूमते हुए यह इस लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हो रहा है। पिछले 2-3 सालों से आईटीसी के स्टॉक में रैली और उसके बाद गिरावट का दौर देखने को मिलता रहा है। ऐसे में अब निवेशक सांस थामकर बैठे नजर आ रहे हैं।

ऐसा भी नहीं है कि फरवरी के बाद 41 फीसदी की रैली दिखाने के बाद यह स्टॉक बहुत महंगा हो गया है। अभी भी यह सबसे सस्ते कंज्यूमर स्टॉक्स में से एक है। यह स्टॉक अपने अर्निंग के 23 गुना पर ट्रेड कर रहा है जबकि Hindustan Unilever और Godrej Consum अपने अर्निंग के 60 गुना पर ट्रेड कर रहे है। इसके अलावा आईटीसी का हाई डिविडेंड यील्ड भी इसके आकर्षण का एक कारण है।

अब क्या करें निवेशक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें