सचिन तेंदुलकर के किसी भी फैन को नर्वस 90 क्या होता है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। 100 रन के एकदम करीब पहुंच कर आउट होने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इतना लंबा था कि जब भी बैटिंग करते हुए वे 100 रन के पास पहुंचते थे तो सबकी सांसे अटक जाती थीं। हर कोई यही प्रार्थना करने लगता था कि इस बार सचिन 100 का आंकड़ा पार कर लें। अब हमें यह नर्वसनेस ITC के शेयरों में भी देखने को मिल रही है।
