Get App

कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में आ सकता है 35% का उछाल, बैड लोन में दिख सकती है गिरावट

मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक Kotak Mahindra Bank का नेट प्रॉफिट 2,209.6 करोड़ रुपये हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2022 पर 11:27 AM
कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में आ सकता है 35% का उछाल, बैड लोन में दिख सकती है गिरावट
सीएलएसए का अनुमान है कि जून तिमाही के लिए Kotak Mahindra Bank की शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.72 प्रतिशत रह सकती है

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आज यानी शनिवार 23 जुलाई को अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगा। CNBC-TV18 पोल के मुताबिक एनालिस्ट्स का अनुमान है कि अप्रैल-जून की अवधि के लिए मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,209.6 करोड़ रुपये हो सकता है।

अगर ये आंकड़े देखने को मिले तो इसमें पिछले तीन महीनों की तुलना में 34.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कोटक महिंद्रा बैंक की अर्जित ब्याज और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर यानी कि शुद्ध ब्याज आय (net interest income) तिमाही आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 4,611.7 करोड़ रुपये हो जाएगी।

एनालिस्ट कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं। वित्तीय रिजल्ट से प्रॉफिट, बैड लोन और मैनेजमेंट कमेंट्री पर विशेष ध्यान बना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें