Get App

LIC के शेयर टूटकर 689 रुपए पर आए, एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉकइन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली

एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि 13 जून को खत्म हो गई, जिससे अब इन इनवेस्टर्स को अपने मौजूदा शेयर मार्केट में बेचने का मौका मिलेगा। इसलिए शेयर में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का प्रेशर देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 10:03 AM
LIC के शेयर टूटकर 689 रुपए पर आए, एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉकइन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली
आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स ने कंपनी के 5.93 करोड़ शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। एंकर निवेशक में से अधिकांश घरेलू म्युचुअल फंड थे

LIC stock : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC के शेयर में सोमवार, 13 जून को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में 9.30 बजे शेयर 3 फीसदी कमजोर होकर 688 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही शेयर ने 681.70 रुपये का अपना रिकॉर्ड लो भी छू लिया।

इससे पहले, एलआईसी के शेयर में 10 जून को लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी के आईपीओ के एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा है।

एंकर इनवेस्टर्स बेच सकेंगे शेयर

एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि 13 जून यानी आज खत्म हो गई, जिससे अब इन इनवेस्टर्स को अपने मौजूदा शेयर मार्केट में बेचने का मौका मिलेगा। इसलिए शेयर में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का प्रेशर देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें