बजाज ऑटो (Bajaj Auto) द्वारा बायबैक का ऐलान किया जाना बाजार को पसंद को नहीं आया। कल ही बायबैक का ऐलान किये जाने के बाद आज यानी मंगलवार 28 जून को इसके स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। बजाज ऑटो का स्टॉक 2 प्रतिशत फिसलकर 3,787 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। एक दिन पहले ही दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि कंपनी ने शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है। इस बायबैक की साइज और उसके अप्रोच दोनों ने निवेशकों को निराश किया।