Get App

Bajaj Auto का शेयर बायबैक बाजार को रास नहीं आया, स्टॉक में दिखी 2% की गिरावट

करीब दो दशक से अधिक समय के बाद बजाज ऑटो ने शेयरों के बायबैक की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 3:56 PM
Bajaj Auto का शेयर बायबैक बाजार को रास नहीं आया, स्टॉक में दिखी 2% की गिरावट
बजाज ऑटो पास मौजूद नकदी की राशि को देखते हुए बाजार से जुड़े लोगों को बायबैक की राशि इससे बहुत ज्यादा होने की उम्मीद थी

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) द्वारा बायबैक का ऐलान किया जाना बाजार को पसंद को नहीं आया। कल ही बायबैक का ऐलान किये जाने के बाद आज यानी मंगलवार 28 जून को इसके स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। बजाज ऑटो का स्टॉक 2 प्रतिशत फिसलकर 3,787 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। एक दिन पहले ही दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि कंपनी ने शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है। इस बायबैक की साइज और उसके अप्रोच दोनों ने निवेशकों को निराश किया।

बोर्ड ने 2500 करोड़ रुपये तक के बायबैक को मंजूरी दी है। जबकि बजाज ऑटो के पास 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी है। इस नकदी की राशि को देखते हुए बाजार से जुड़े लोगों को बायबैक की राशि इससे बहुत ज्यादा होने की उम्मीद थी। कंपनी की खुले बाजार से 4,600 रुपये प्रति शेयर पर 54.35 लाख शेयर या पेडअप शेयर पूंजी का 1.88 प्रतिशत वापस खरीदने की योजना है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने CNBCTV18 को बताया कि इस बायबैक का आकलन करते समय एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि इस बायबैक में प्रमोटर भाग नहीं ले रहे हैं। उनके पास कंपनी के 50 प्रतिशत से अधिक शेयर हैं।

शर्मा ने कहा कि 2,500 करोड़ रुपये को नॉन-प्रोमोटर होल्डिंग के रूप में देखा जाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें