हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। निफ्टी 17200 और निफ्टी बैंक 35500 के करीब ट्रेड कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स अगले हफ्ते के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Centrum Broking के नीलेश जैन हैं। नीलेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।