Get App

हफ्ते के आखिरी दिन सीमित दायरे में बाजार, जानें अगले हफ्ते कौन सी रेंज देख रहे हैं राइटर्स और नीलेश जैन के कमाई के आइडिया

फ्यूचर मार्केट में आज L&T FH, DELTA, SAIL और PERSISTENT में शॉर्ट कवरिंग दिखाई दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 1:18 PM
हफ्ते के आखिरी दिन सीमित दायरे में बाजार, जानें अगले हफ्ते कौन सी रेंज देख रहे हैं राइटर्स और नीलेश जैन के कमाई के आइडिया
Centrum Broking के नीलेश जैन ने बाजार पर बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाने की सलाह दी

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। निफ्टी 17200 और निफ्टी बैंक 35500 के करीब ट्रेड कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स अगले हफ्ते के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Centrum Broking के नीलेश जैन हैं। नीलेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।

फ्यूचर मार्केट्स में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स

CONCOR, INDIAN HOTEL, INDIGO, RAIN और PVR

फ्यूचर मार्केट्स में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें