Get App

8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

18000 के लेवल पर निफ्टी में में भारी कॉल राइटिंग दिख रही है जबकि पुट राइटर्स बैक फुट पर हैं। वहीं बैंक निफ्टी में राइटर्स 39500 के लेवल पर जमे हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 1:54 PM
8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी ने आज बाजार के रुख को देखते हुए निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बनाने की सलाह दी लेकिन बैंक निफ्टी में कमजोरी के चलते इससे दूर रहने को कहा

लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव नजर आ रहा है। वीकेंड से पहले निफ्टी 17850 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं। निफ्टी में 18000 पर भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। पुट राइटर्स बैक फुट पर हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 39500 पर राइटर्स जमे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट शेयरखान के गौरव रत्नपारखी हैं। गौरव ने इस बातचीत के दौरान बाजार पर राय देते हुए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग पोजीशन के बारे में बताया। इसके अलावा आज के लिए दमदार ट्रेड भी बताये। आज उन्होंने कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी दिया।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी पर निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय

गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी में पिछले दिनों की बढ़त के बाद कंसोलिडेशन जरूरी था। ये कंसोलिडेशन आज देखने को मिल रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए 17800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। यदि आप अगले हफ्ते के लिए ट्रेड लेना चाहते हैं तो 17700 के स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं। लेकिन ये 17800 के करीब आने पर इसमें ट्रेड लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें