लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव नजर आ रहा है। वीकेंड से पहले निफ्टी 17850 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं। निफ्टी में 18000 पर भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। पुट राइटर्स बैक फुट पर हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 39500 पर राइटर्स जमे हैं।