Get App

निचले स्तरों से आई खरीदारी और कच्चे तेल में नरमी ने भरा जोश, Sensex 350 अंक ऊपर, Nifty 15550 के करीब

मेटल के एक्सपोर्ट पर सरकार की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के बाद ऑटो सेक्टर का आउटलुक में सुधार हुआ है। सरकार के इस कदम से उत्पादन लागत कम होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 1:51 PM
निचले स्तरों से आई खरीदारी और कच्चे तेल में नरमी ने भरा जोश, Sensex 350 अंक ऊपर, Nifty 15550 के करीब
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है । गौरतलब है कि भारत अपने जरुरत का करीब 85 फीसदी आयात करता है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद अच्छी खरीदारी आई। फिर दोपहर आते-आते इसने अपनी सारी शुरूआती बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसलकर 15400 के पास आ गया है और निफ्टी बैंक भी ऊपर से 600 अंक फिसल गया है। बाजार में मेटल, तेल-गैस और बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Accenture के अच्छे नतीजों की उम्मीद से भारतीय IT सेक्टर का जोश हाई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इसमें TCS,इंफोसिस, HCL टेक LTTS में करीब 2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है।

उधर आज ऑटो शेयर टॉप स्पीड पर नजर आ रहे हैं। निफ्टी में शामिल सभी 6 कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। हीरोमोटो, मारूति, टाटा मोटर्स 4 फीसदी तक चढ़े है। इधर शेयर बायबैक से पहले बजाज ऑटो भी स्पीड में नजर आ रहा है।

आज बाजार ने बुल्स और बीयर के बीच भारी उठा-पटक देखने को मिल रहा है। बाजार में आज सपाट ओपनिंग के बाद निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी आती नजर आई थी। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार उत्साह में नजर आ रहा था। इस बीच कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और वीकली एक्सपायरी के पहले हो रही शॉर्ट कवरिंग के चलते बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली।

आज के शुरुआती घंटों के कारोबार में यूएस फेड के चेयरमैन Jerome Powell की हॉकिंस कमेंट्री ने भी बहुत निगेटिव असर नहीं डाला। इसके अलावा बाजार ने विदेशी ब्रोकरेज के बियरिश कमेंट को तवोज्ज नहीं दी। लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में एक बार फिर दबाव बनता नजर आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें