वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद अच्छी खरीदारी आई। फिर दोपहर आते-आते इसने अपनी सारी शुरूआती बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसलकर 15400 के पास आ गया है और निफ्टी बैंक भी ऊपर से 600 अंक फिसल गया है। बाजार में मेटल, तेल-गैस और बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Accenture के अच्छे नतीजों की उम्मीद से भारतीय IT सेक्टर का जोश हाई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इसमें TCS,इंफोसिस, HCL टेक LTTS में करीब 2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है।