Get App

MARUTI और TATA STEEL पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

JPMORGAN ने TATA STEEL के बारे में कहा है कि कंपनी का कर्ज घटाने का रोडमैप सही दिशा में चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 9:55 AM
MARUTI और TATA STEEL पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
CLSA ने कहा है कि MARUTI के 2.91 लाख अतिरिक्त गाड़ियां बेचने पर इनका मार्केट शेयर 50% होगा

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेज सलाह दे रहे हैं-

CLSA की MARUTI पर राय

CLSA ने MARUTI पर राय देते हुए इस शेयर पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 7053 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का FY24 में 50% मार्केट शेयर हासिल करना मुश्किल है। इनके 2.91 लाख अतिरिक्त गाड़ियां बेचने पर मार्केट शेयर 50% होगा। वहीं FY24 में आय 23,300 करोड़ रुपये और EBITDA 2,800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी जरूरी है। इसके साथ मार्जिन भी 10.8% पर बरकरार रखना जरूरी है। हालांकि SUV सेगमेंट में कंपीटिशन देखते हुए ये लक्ष्य मुश्किल लग रहा है। वहीं हैचबैक और MPV सेगमेंट में 50% मार्केट शेयर संभव नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें