Get App

एक महीना में 60% चढ़ा शेयर, एक्सपर्ट्स को और बेहतर परफ़ॉर्मेंस की उम्मीद

Mazagon Dock Shipbuilders, युद्धपोत-पनडुब्बी आदि बनाने वाली चार पब्लिक सेक्टर कंपनियों में से एक है और इसका संचालन डिफेंस मिनिस्ट्री करती है। यह कंपनी युद्धपोत और पनडुब्बी के अलावा, कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, टैंकर, फिशिंग ट्रॉलर आदि भी बनाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 11:31 PM
एक महीना में 60% चढ़ा शेयर, एक्सपर्ट्स को और बेहतर परफ़ॉर्मेंस की उम्मीद
पिछले तीन महीने में Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 80 पर्सेंट तक का उछाल आया है। पिछले एक साल में कंपनी ने तकरीबन 400 पर्सेंट का रिटर्न दिया।

युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में जबरदस्त तेजी का दौर है। सिर्फ एक महीने में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले तीन महीने में Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 80 पर्सेंट तक का उछाल आ चुका है।

पिछले एक साल में कंपनी ने तकरीबन 400 पर्सेंट का रिटर्न दिया। अक्टूबर 2020 में कंपनी के शेयर का भाव 168 रुपये था, जबकि 19 जून, 2023 को यह 1,218 रुपये पर बंद हुआ।

इस तेजी में मुख्य योगदान FII और रिटेल इनवेस्टर्स का है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में और बढ़ोतरी की गुंजाइश है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) के मुताबिक, यह स्टॉक अभी भी अंडर-वैल्यूएशन के लेवल पर है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,308 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो FY24-25 के ईपीएस का 20 गुना है। HDFC Securities ने भी Mazagon Dock Shipbuilders को 'बाय' रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें