वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में माइंडट्री (MINDTREE) के मजबूत नतीजे आये हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 4% की बढ़त देखने को मिली। मार्जिन में भी हल्की ग्रोथ रही। कंपनी के नए कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। इसमें 46% का उछाल देखने को मिला। पहली तिमाही में कंपनी की CC आय ग्रोथ 5.5% रही।