Get App

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जानिये Hem Securities की निवेश राय

M&M Financial Services के बारे में हेम सिक्योरिटीज ने कहा कंपनी के पास पर्याप्त कैपिटल है और प्रोविजन कवरेज सुधर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2022 पर 4:21 PM
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जानिये Hem Securities की निवेश राय
Action Construction Equipment कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,495.39 करोड़ रुपये है

हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra and Mahindra Financial Services) पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि हमने FY23 के लिए इसका ईपीएस अनुमान बढ़ाया है। इसके साथ ही इसका टारगेट 193 रुपये तय किया है।

खरीदारी की राय देते हुए उन्होंने बताया कि तिमाही में कंपनी की नेट ब्याज आय 1531 करोड़ रुपये रही जो कि पिछली तिमाही से 4% कम रही। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही के 150 करोड़ रुपये से 300 प्रतिशत बढ़कर 601 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 27.8 प्रतिशत कैपिटल एडिक्वेसी है। स्टेज 3 लोन पर प्रोविजन कवरेज में सुधार देखने को मिला है।

आज 13:59 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज 1.70 रुपये या 0.97 प्रतिशत ऊपर 177.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें