Get App

मंथली एक्सपायरी पर निफ्टी, बैंक निफ्टी पर कहां एक्टिव हैं राइटर्स और जानें जुलाई के लिए प्रशांत सावंत के दमदार स्टॉक्स और सस्ता ऑप्शन

वायदा बाजार में आज DELTA, IBUL HSG, ESCORTS और VEDL के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 1:43 PM
मंथली एक्सपायरी पर निफ्टी, बैंक निफ्टी पर कहां एक्टिव हैं राइटर्स और जानें जुलाई के लिए प्रशांत सावंत के दमदार स्टॉक्स और सस्ता ऑप्शन
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि मंथली एक्सपायरी और इंडेक्सेस के रुख को देखते हुए आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए

जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख दिखाई दे रहा है। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बैंक निफ्टी हरे निशान में है। लेकिन निफ्टी 15800 के नीचे आ गया है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल और पुट राइटर्स की कड़ी टक्कर दिख रही है। निफ्टी में 15800 पर बराबरी की टक्कर है। बैंक निफ्टी में 33400 पर कॉल और पुट राइटर्स सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज की मंथली एक्सपायरी की कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर

INDUS TOWER, SRT FIN, HDFC LIFE और KOTAK BANK

सब समाचार

+ और भी पढ़ें