Get App

Multibagger Stock : कमजोर लिस्टिंग के बाद 5 गुना से ज्यादा चढ़ा शेयर, दो साल से कम वक्त में दिया कमाल का रिटर्न

यदि किसी इनवेस्टर ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में लिस्टिंग के दिन निवेश किया होता तो उसकी रकम आज बढ़कर 5.70 लाख रुपये हो जाती

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2022 पर 11:52 AM
Multibagger Stock : कमजोर लिस्टिंग के बाद 5 गुना से ज्यादा चढ़ा शेयर, दो साल से कम वक्त में दिया कमाल का रिटर्न
Angel One के शेयरों की 5 अक्टूबर, 2020 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कमजोर लिस्टिंग हुई थी

Multibagger stock : कोविड के बाद स्टॉक मार्केट को न सिर्फ कई मल्टीबैगर स्टॉक मिले हैं, बल्कि कई मल्टीबैगर IPO भी सामने आए हैं। एंजिल वन (Angel One) भी ऐसा ही एक IPO है। इस फिनटेक कंपनी का पब्लिक इश्यू सितंबर, 2020 में 305 रुपये से 306 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था। Angel One के शेयर की आज लगभग 1,460 रुपये की कीमत है। इस प्रकार लिस्टिंग के बाद दो साल से भी कम वक्त में इस शेयर की कीमत लगभग पांच गुनी हो चुकी है।

दो साल पहले डिस्काउंट पर हुई थी लिस्टिंग

Angel One के शेयरों की 5 अक्टूबर, 2020 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कमजोर लिस्टिंग हुई थी। फिनटेक कंपनी का शेयर 306 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में लगभग 10 फीसदी गिरावट के साथ 275 रुपये पर खुला था। उसके बाद से अभी तक शेयर का दमदार प्रदर्शन रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें