Multibagger stock : कोविड के बाद स्टॉक मार्केट को न सिर्फ कई मल्टीबैगर स्टॉक मिले हैं, बल्कि कई मल्टीबैगर IPO भी सामने आए हैं। एंजिल वन (Angel One) भी ऐसा ही एक IPO है। इस फिनटेक कंपनी का पब्लिक इश्यू सितंबर, 2020 में 305 रुपये से 306 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था। Angel One के शेयर की आज लगभग 1,460 रुपये की कीमत है। इस प्रकार लिस्टिंग के बाद दो साल से भी कम वक्त में इस शेयर की कीमत लगभग पांच गुनी हो चुकी है।