Multibagger Stock: 2021 मे तमाम मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले हैं। जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2022 में भी कई मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। Adani Green 2022 का एक ऐसा ही मल्टीबैदर स्टॉक साबित हुआ है। इस साल अब तक यह शेयर 110 फीसदी भागा है और 1345 रुपये से बढ़कर 2795 रुपये पर नजर आ रहा है।