Get App

Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 1800% का रिटर्न, 6 रुपए से 114 रुपए का हुआ शेयर

इस साल अब तक Brightcom Group के शेयरों में 33% की गिरावट आई है लेकिन फिर भी निवेशक मालामाल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2022 पर 10:00 AM
Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 1800% का रिटर्न, 6 रुपए से 114 रुपए का हुआ शेयर
Multibagger Share: 1 साल में दिया 1800% का रिटर्न

Multibagger Stock: शेयर बाजार के उतारचढ़ाव के बावजूद कुछ शेयर अपनी ग्रोथ बनाए रखते हैं और मल्टीबैगर साबित होते हैं। ऐसा ही एक शेयर Brightcom Group (ब्राइटकॉम ग्रुप) का है। यह शेयर 2021 का मल्टीबैगर पेनीस्टॉक्स साबित हुआ है। सिर्फ एक साल में इस शेयर का प्राइस 6 रुपए से बढ़कर 114 रुपए तक पहुंच गया। यानी इस दौरान निवेशकों को 1800% का रिटर्न मिला।

क्या है शेयर प्राइस हिस्ट्री?

पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर शेयर में गिरावट बनी हुई है। इसकी वजह है कमजोर मार्केट सेंटीमेंट। बाजार गिरने का असर Brightcom Group के शेयरों पर भी पड़ा और ये 177 रुपए से टूटकर 114 रुपए पर आ गए।

पिछले 6 महीने में इस शेयर की चाल देखें तो यह 35.50 रुपए से बढ़कर 114 रुपए तक पहुंच गया। यानी सिर्फ 6 महीनों में इसने 220% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक Brightcom Group के शेयरों में 33% की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें