Multibagger Stock: शेयर बाजार के उतारचढ़ाव के बावजूद कुछ शेयर अपनी ग्रोथ बनाए रखते हैं और मल्टीबैगर साबित होते हैं। ऐसा ही एक शेयर Brightcom Group (ब्राइटकॉम ग्रुप) का है। यह शेयर 2021 का मल्टीबैगर पेनीस्टॉक्स साबित हुआ है। सिर्फ एक साल में इस शेयर का प्राइस 6 रुपए से बढ़कर 114 रुपए तक पहुंच गया। यानी इस दौरान निवेशकों को 1800% का रिटर्न मिला।