Vikas Ecotech Shares : स्मालकैप सुपर स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी विकास इकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए। इसके बाद उसके शेयर में दमदार रैली देखने को मिली है। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 110 फीसदी रिटर्न के साथ शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।
