Get App

Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली

Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 26, 2022 पर 2:02 PM
Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली
रिजल्ट आने के बाद Vikas Ecotech का शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है

Vikas Ecotech Shares : स्मालकैप सुपर स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी विकास इकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए। इसके बाद उसके शेयर में दमदार रैली देखने को मिली है। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 110 फीसदी रिटर्न के साथ शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।

Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था।

4 दिन में 14 फीसदी भागा शेयर

रिजल्ट आने के बाद शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है। हालांकि, मंगलवार, 25 अक्टूबर को शेयर में प्रॉफिट बुकिंग दिखी और शेयर 3.64 फीसदी कमजोर होकर 3.71 रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें