Get App

Multibagger Stock : 8 साल में 10 हजार रुपये बना दिए 6 लाख, अब क्यों सुर्खियों में आया यह केमिकल स्टॉक

Multibagger Stock : 8 साल में 49 रुपये से 2,914 रुपये तक पहुंचा यह शेयर, लगातार निवेशकों को करा रहा कमाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2022 पर 11:41 AM
Multibagger Stock : 8 साल में 10 हजार रुपये बना दिए 6 लाख, अब क्यों सुर्खियों में आया यह केमिकल स्टॉक
हाल में क्रूड की कीमतों में उछाल के साथ केमिकल स्टॉक्स के आउटलुक में सुधार से कई स्टॉक एक बार फिर से चर्चा में है

Multibagger Stock : रूस-यूक्रेन क्राइसिस (Russia-Ukraine crisis) ने ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स को दहला दिया है, जिसके चलते कमोडिटी विशेषकर क्रूड ऑयल की कीमतें खासी बढ़ चुकी हैं। क्रूड की कीमतें 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंचने से केमिकल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। इस इंडस्ट्री में कई प्रोडक्ट्स बनाने में क्रूड ऑयल या उसके डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल होता है।

इन स्टॉक्स ने 10 साल में दिया 1,000 फीसदी रिटर्न

इसके बावजूद केमिकल सेक्टर में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने लंबी अवधि के इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। अलकाइल एमिंस (Alkyl Amines), दीपक नाइट्राइट, प्रिवी स्पेशियल्टी केमिकल्स, थिरुमलाई केमिकल्स, आरती इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और बालाजी एमिंस ने पिछले 10 साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Multibagger stock :  6 से 9 महीने में 30% चढ़ सकता है यह शेयर, HDFC Securities की है सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें