Get App

Multibagger Stock : इस स्मालकैप कंपनी ने 3 साल में 1 लाख रुपये बनाए 10 लाख, अब देगी 100% डिविडेंड

Universus Photo Imagings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 100 फीसदी यानी 10 रुपये प्रति शेयर वन टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 9:39 AM
Multibagger Stock : इस स्मालकैप कंपनी ने 3 साल में 1 लाख रुपये बनाए 10 लाख, अब देगी 100% डिविडेंड
Universus Photo Imagings के स्टॉक ने 11 फरवरी, 2022 को 993 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था और 27 अक्टूबर, 2021 को 360 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा था

Universus Photo Imagings Share : यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स का शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को 17.49 फीसदी कमजोर होकर 587.90 रुपये पर बंद हुआ। भले ही एक दिन में शेयर में बड़ी गिरावट रही, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स लिमिट लि. के शेयर में किसी ने लगभग तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो रकम बढ़कर 10.30 लाख रुपये हो गई होती।

645 करोड़ रुपये है कंपनी की वैल्यूएशन

Universus Photo Imagings 645 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ एक स्मालकैप कंपनी है, जो एफएमसीजी इंडस्ट्री से जुड़ी है। कंपनी दादर में स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट में एक्सरे फिल्म्स और अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 100 फीसदी (10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर) वन टाइम स्पेशल एंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें