Universus Photo Imagings Share : यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स का शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को 17.49 फीसदी कमजोर होकर 587.90 रुपये पर बंद हुआ। भले ही एक दिन में शेयर में बड़ी गिरावट रही, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स लिमिट लि. के शेयर में किसी ने लगभग तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो रकम बढ़कर 10.30 लाख रुपये हो गई होती।